NEET PG 2023 : NEET PG स्थगित करने की मांग पर SC ने NBE से मांगा जवाब, 27 February को आ सकता है फैसला

NEET PG 2023 : पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2023 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी सोमवार को होगी। याचिका में डॉक्टर अभ्यर्थियों ने परीक्षा को दो से तीन माह टालने की मांग की है। बताया जा रहा है कि शीर्ष अदालत सोमवार को अपना फैसला सुना सकती है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस एस रविन्द्र भट्ट और दिपांकर दत्ता की पीठ ने एनबीई से कहा कि कुछ निश्चित तथ्य और समस्या का हल लेकर आएं। अभी वह किसी के पक्ष में कोई आदेश नहीं दे रहा है, मामले को खुला रख रहे हैं।

हालांकि पीठ ने परीक्षा टलने की स्थिति में जी-जान से इसकी तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को होने वाली पीड़ा पर चिंता जाहिर की। लाइव लॉ वेबसाइट के मुताबिक जस्टिस भट्ट ने कहा, ‘जो स्टूडेंट्स महीनों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें पता चले कि एक माह और इंतजार करना होगा, उन्हें होने वाली पीड़ा को हम भी समझते हैं, पेपर टलने की स्थिति में पूरा डायनेमिक बदला जाता है।’

अभ्यर्थी बीते कई दिनों से ट्विटर पर #PostponeNeetPG कैंपन भी चला रहे हैं। इन अभ्यर्थियों का कहना है नीट पीजी परीक्षा की तारीख और काउंसलिंग प्रक्रिया के बीच बहुत अंतर है। तेलंगाना उच्च न्यायालय में भी एक याचिका दायर की गई थी लेकिन अदालत ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। तेलंगाना हाईकोर्ट ने कहा कि परीक्षाओं की तारीखों को छह महीने पहले अंतिम रूप दिया गया था और उसे  ऑल इंडिया लेवर पर आयोजित किया जाना है।

नीट पीजी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 27 फरवरी 2023 को जारी होने वाले हैं। परीक्षा 5 मार्च 2023 को होनी है। नतीजे 31 मार्च को जारी होंगे।

हालांकि एनएमसी से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय सभी संबंधित विभाग नीट 2023 पीजी परीक्षा स्थगित करने से इनकार कर चुके हैं। सरकार संसद में भी परीक्षा टालने से इनकार कर चुकी है। 

नीट पीजी परीक्षा के जरिए ही एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, पीजी डीएनबी कोर्सेज में दाखिला मिलता है। हर साल लाखों की संख्या में एमबीबीएस डिग्रीधारक युवा इस परीक्षा में बैठते हैं। 

ALSO READ: NMC order on Postponement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top